सरजामदा कुड़मी टोला में पीसीसी पथ का शिलान्यास (15 परसुडीह)
जमशेदपुर. परसुडीह में शुक्रवार को जिला परिषद सदस्य राजकुमार सिंह ने 650 फीट पीसीसी पथ का शिलान्यास किया. यह पथ बीआरजीएफ मद से बनेगा. इस पर 9. 50 लाख रुपये खर्च होंगे. सोपोडेरा मध्य सरजामदा के कुड़मी टोला में इसका निर्माण होना है. इस अवसर पर भाजपा परसुडीह मंडलाध्यक्ष पंकज सिन्हा, मुखिया प्रकाश सांडिल, अरुण […]
जमशेदपुर. परसुडीह में शुक्रवार को जिला परिषद सदस्य राजकुमार सिंह ने 650 फीट पीसीसी पथ का शिलान्यास किया. यह पथ बीआरजीएफ मद से बनेगा. इस पर 9. 50 लाख रुपये खर्च होंगे. सोपोडेरा मध्य सरजामदा के कुड़मी टोला में इसका निर्माण होना है. इस अवसर पर भाजपा परसुडीह मंडलाध्यक्ष पंकज सिन्हा, मुखिया प्रकाश सांडिल, अरुण सिंह, आशुतोष उपाध्याय, शिव प्रसाद, रामाकांत करुवा, सुबोध करुवा, अन्नु कर्मकार समेत लोग उपस्थित थे.