सीढि़यों से वार्ड में जाने को विवश गर्भवती महिलाएं फोटो है मनमोहन 19

फ्लैग- एमजीएम अस्पताल की तीनों लिफ्ट चार माह से बंद – हर दिन अस्पताल में करीब 1200 मरीज पहुंचते हैं- मरीज को नाश्ता, भोजन पहुंचाने में हो रही परेशानी वरीय संवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम अस्पताल की सभी तीनों लिफ्ट चार माह से खराब पड़ी हैं. इस कारण शारीरिक रूप से अशक्त मरीजों को आने-जाने में दिक्कत होती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 9:05 PM

फ्लैग- एमजीएम अस्पताल की तीनों लिफ्ट चार माह से बंद – हर दिन अस्पताल में करीब 1200 मरीज पहुंचते हैं- मरीज को नाश्ता, भोजन पहुंचाने में हो रही परेशानी वरीय संवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम अस्पताल की सभी तीनों लिफ्ट चार माह से खराब पड़ी हैं. इस कारण शारीरिक रूप से अशक्त मरीजों को आने-जाने में दिक्कत होती है. वहीं अस्पताल के कर्मचारियों को मरीज तक नाश्ता व भोजन पहुंचाने में परेशानी होती है. कई बार इमरजेंसी के समय रोगियों को सीढ़ी से वार्ड में ले जाना पड़ता है. सबसे अधिक परेशानी गर्भवती महिलाओं को होती है. गौरतलब हो कि कई बार सीढ़ी के पास ही बच्चे का जन्म हो जाता है. इसके बावजूद खराब लिफ्ट ठीक नहीं की जा रही है. आर्थो और मेडिकल वार्ड (गायनिक समेत) की लिफ्ट चार माह से बंद है, वहीं इमरजेंसी विभाग की लिफ्ट तीन माह से बंद पड़ी है. छह ऑपरेशन थियेटर व 559 बेड वाले एमजीएम अस्पताल में हर दिन कोल्हान समेत आसपास के क्षेत्र से करीब 1200 मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं. वर्सन—-एमजीएम की लिफ्ट खराब होने की सूचना व शिकायत ऊर्जा सचिव से की गयी है. वहीं विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से भी अनुरोध किया गया है, लेकिन अबतक लिफ्ट ठीक नहीं हुई है. – आरवाई चौधरी, अधीक्षक, एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर.

Next Article

Exit mobile version