मानगो बस स्टैंड में जलापूर्ति ठप, मचा हाहाकार फोटो मनमोहन 19
संवादददाता, जमशेदपुर मानगो बस स्टैंड में पेयजल सप्लाइ ठप होने से पानी के लिए हाहाकार मच गया है. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति की ओर से लगाये गये सार्वजनिक नल का पाइप को किसी ने तोड़ दिया है. इसकी वजह से मानगो बस स्टैंड में जलापूर्ति ठप हो गयी है. इस कारण यात्री और कर्मचारी परेशान […]
संवादददाता, जमशेदपुर मानगो बस स्टैंड में पेयजल सप्लाइ ठप होने से पानी के लिए हाहाकार मच गया है. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति की ओर से लगाये गये सार्वजनिक नल का पाइप को किसी ने तोड़ दिया है. इसकी वजह से मानगो बस स्टैंड में जलापूर्ति ठप हो गयी है. इस कारण यात्री और कर्मचारी परेशान हैं. बस स्टैंड से राज्य सरकार को सालाना 78 लाख रुपये का राजस्व मिलता है, लेकिन यात्री सुविधा के नाम पर बस स्टैंड में कोई व्यवस्था नहीं है. भीषण गरमी में एक भी नल चालू नहीं है. जहां यात्री या बसकर्मी प्यास बुझा सके. 15 से 20 रु में बिक रहा पानी बोतल बस स्टैंड में यात्री प्यास बुझाने के लिए 15 से 20 रुपये में पानी का बोतल खरीदने को विवश हैं. जलापूर्ति ठप होने से पानी के बोतल की मांग बढ़ गयी है. अगर होटलों में जाये तो कुछ सामग्री लेने पर ही पानी मिल पाता है. स्टैंड से प्रतिदिन झारखंड के अन्य शहरों सहित बिहार, ओडि़शा, बंगाल के लिए लगभग 250 बसें चलती हैं. हजारों यात्री प्रतिदिन सफर करते हैं, लेकिन बस स्टैंड में पीने का पानी की कोई व्यवस्था नहीं है. कौन काट रहा पाइप लाइन बस स्टैंड में जेएनएसी की ओर से लगाये गये पानी के पाइप को अज्ञात लोग काट दे रहे है. इससे पूर्व भी मानगो बस स्टैंड में पाइप लाइन काटने की घटना घट चुकी है.
