सड़क से सारंडा की तस्वीर बदलने की कोशिश
फोटो हैप्रतिनिधि, गुवापहले से ही खूबसूरत वादियों के चलते एशिया प्रसिद्ध सारंडा वन क्षेत्र अपने मौजूदा स्वरूप से थोड़ा हट कर अपनी तस्वीर बदलने में लगा है. यह तस्वीर बदल रही है गुवा सलाई सड़क के कारण. नुइया से आगे गहरी घाटियों में अगर आप महज दो महीने पहले गये हों तो शायद आप इसे […]
फोटो हैप्रतिनिधि, गुवापहले से ही खूबसूरत वादियों के चलते एशिया प्रसिद्ध सारंडा वन क्षेत्र अपने मौजूदा स्वरूप से थोड़ा हट कर अपनी तस्वीर बदलने में लगा है. यह तस्वीर बदल रही है गुवा सलाई सड़क के कारण. नुइया से आगे गहरी घाटियों में अगर आप महज दो महीने पहले गये हों तो शायद आप इसे पहचान नहीं पायें, क्योंकि आरकेएस कंस्ट्रक्शन द्वारा निर्मित इस सड़क को पंद्रह मीटर की चौड़ाई दी जा रही है. निर्माण के कारण तीखे मोड़ों के कारण प्रसिद्ध इसकी घाटियां आज उतनी डरावनी नहीं लगेगी. इसकी खूबसूरत वादियों तथा अच्छी सड़क के कारण टूरिस्ट भी इस क्षेत्र में समय बिता सकेंगे.