profilePicture

शृंगार सामग्री दान से होगी सौभाग्य वृद्धि

सोमवती अमावस्या 18 कोलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर सोमवार (18 मई) को दिवा 9:14 बजे तक अमावस्या तिथि है. इस दिन सोमवार होने के कारण यह सोमवती अमावस्या होगी. इस दिन सौभाग्यवती महिलाएं वट वृक्ष की पूजा एवं परिक्रमा करती हैं. इस व्रत के निमित्त महिलाएं शृंगार संबंधी सामग्रियां अर्पित करती हैं. इस व्रत में व्रती को वट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 10:05 PM

सोमवती अमावस्या 18 कोलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर सोमवार (18 मई) को दिवा 9:14 बजे तक अमावस्या तिथि है. इस दिन सोमवार होने के कारण यह सोमवती अमावस्या होगी. इस दिन सौभाग्यवती महिलाएं वट वृक्ष की पूजा एवं परिक्रमा करती हैं. इस व्रत के निमित्त महिलाएं शृंगार संबंधी सामग्रियां अर्पित करती हैं. इस व्रत में व्रती को वट वृक्ष की 108 या 7, 9 अथवा 11 बार करनी चाहिए. इसके अलावा सौभाग्य की सामग्रियां दान करने से सौभाग्य की वृद्धि होती है. सोमवती अमावस्या में वट पूजन का समयप्रात: 5:05 से 6:44 बजे तकदिवा 8:24 से 9:14 बजे तकपूजा के लिए वर्जित कालप्रात: 6:45 से 8:23 बजे तक

Next Article

Exit mobile version