आज से बागबेड़ा में 5 टैंकर से होगी जलापूर्ति
जमशेदपुर. शनिवार से बागबेड़ा में पांच टैंकर से पेयजल की आपूर्ति होगी. पहले जुस्को की ओर से रोजाना दो टैंकर से चार ट्रिप पेयजल की आपूर्ति की जा रही थी. बागबेड़ा महानगर विकास समिति की मांग पर जुस्को ने शनिवार से बागबेड़ा में पांच टैंकर से आठ ट्रिप पेयजल आपूर्ति करने का निर्णय लिया है. […]
जमशेदपुर. शनिवार से बागबेड़ा में पांच टैंकर से पेयजल की आपूर्ति होगी. पहले जुस्को की ओर से रोजाना दो टैंकर से चार ट्रिप पेयजल की आपूर्ति की जा रही थी. बागबेड़ा महानगर विकास समिति की मांग पर जुस्को ने शनिवार से बागबेड़ा में पांच टैंकर से आठ ट्रिप पेयजल आपूर्ति करने का निर्णय लिया है. सभी टैंकर 12 हजार लीटर का है. इसके माध्यम से कुल चिह्नित किये गये 47 प्वाइंट पर पानी की आपूर्ति की जायेगी. यह जानकारी समिति के अध्यक्ष सुबोध कुमार झा ने दीै