प्री मैट्रिक कोचिंग के 2600 से अधिक विद्यार्थी सफल
टाटा स्टील रूरल डेवलपमेंट सोसायटी निर्धन विद्यार्थियों को देती है नि:शुल्क कोचिंग (फ्लैग)-कोचिंग में जमशेदपुर के 1415 विद्यार्थी शामिल हुए थेसंवाददाता,जमशेदपुर टाटा स्टील रूरल डेवलपमेंट सोसायटी की ओेर से प्री मैट्रिक कोचिंग में पढ़ने वालों में से 2600 से भी अधिक ने मैट्रिक की परीक्षा में सफलता प्राप्त की. टीएसआरडीएस द्वारा सरकारी विद्यालयो में पढ़ने […]
टाटा स्टील रूरल डेवलपमेंट सोसायटी निर्धन विद्यार्थियों को देती है नि:शुल्क कोचिंग (फ्लैग)-कोचिंग में जमशेदपुर के 1415 विद्यार्थी शामिल हुए थेसंवाददाता,जमशेदपुर टाटा स्टील रूरल डेवलपमेंट सोसायटी की ओेर से प्री मैट्रिक कोचिंग में पढ़ने वालों में से 2600 से भी अधिक ने मैट्रिक की परीक्षा में सफलता प्राप्त की. टीएसआरडीएस द्वारा सरकारी विद्यालयो में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को झारखंड एकेडमिक काउंसिल के माध्यमिक बोर्ड की परीक्षा के लिए नि:शुल्क कोचिंग उपलब्ध करवायी जाती है. पिछले चार वर्ष से चल रहे इस शैक्षणिक कार्यक्रम में इस वर्ष 2,999 विद्यार्थियों को कोचिंग दी गयी थी, जिसमें से 2,642 विद्यार्थी सफल रहे और 945 प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. कोचिंग कार्यक्रम में जमशेदपुर 1415, जामाडोबा 604, नोवामंुडी 528, वेस्ट बोकारो से 452 विद्यार्थी शामिल हुए थे.