चाईबासा व घाटशिला में ले सकते हैं

होटल व रेस्टोरेंट में खाद्य सामग्री की होगी जांच-रांची से पहुंचे दो फूड इंस्पेक्टर, आज से तीन दिनों तक चलेगा विशेष अभियान-सिविल सर्जन के साथ हुई बैठक, गठित की गयी दो अलग-अलग टीमेंवरीय संवाददाता, जमशेदपुरशहर के होटलों और रेस्टोरेंटों में बिक रही खाद्य सामग्री की गुणवत्ता जांचने के लिए शनिवार से औचक छापेमारी की जायेगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 11:05 PM

होटल व रेस्टोरेंट में खाद्य सामग्री की होगी जांच-रांची से पहुंचे दो फूड इंस्पेक्टर, आज से तीन दिनों तक चलेगा विशेष अभियान-सिविल सर्जन के साथ हुई बैठक, गठित की गयी दो अलग-अलग टीमेंवरीय संवाददाता, जमशेदपुरशहर के होटलों और रेस्टोरेंटों में बिक रही खाद्य सामग्री की गुणवत्ता जांचने के लिए शनिवार से औचक छापेमारी की जायेगी. यह अभियान तीन दिनों तक चलेगा. इसके लिए रांची मुख्यालय से दो फूड इंस्पेक्टरों केपी सिंह और रूबी लकड़ा को जमशेदपुर भेजा गया है. टीम खाद्य सामग्री का नमूना भी लेगी, जिसकी जांच प्रयोगशाला में करायी जायेगी. घटिया व खतरनाक खाद्य सामग्री की पुष्टि होने पर नियमानुसार आर्थिक दंड के साथ सजा का भी प्रावधान फूड अधिनियम के तहत किया जायेगा. शुक्रवार को जमशेदपुर पहुंचने के बाद दोनों फूड इंस्पेक्टरों की सिविल सर्जन के साथ बैठक हुई. इस दौरान अलग-अलग टीम गठन के साथ-साथ छापेमारी के बिंदुओं पर भी चर्चा की गयी. बीते दिनों खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने औचक जांच में शहर के एक मॉल में घटिया क्वालिटी की खाद्य सामग्री को पकड़ा था. इसके बाद उन्होंने विभागीय सचिव को शहर में बिक रहे खाद्य सामग्री की औचक जांच और नियमानुसार कार्रवाई करने का आदेश दिया था. वर्सन————-रांची से दो फूड इंस्पेक्टर आये हैं. वे शहर में बिक रही खाद्य सामग्री की जांच करेंगे, इसके लिए अलग-अलग टीम गठित की गयी है. -एसके झा, सिविल सर्जन, पूर्वी सिंहभूम

Next Article

Exit mobile version