चाईबासा के लिए आवश्यक

सोनारी : सोनी झा हत्याकांड की जांच करने पहुंचे डीआइजी (त्रिलोचन-1,2)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोनारी खुंटाडीह में चाईबासा की सोनी झा हत्याकांड मामले की जांच डीआइजी आरके धान ने की. उन्होंने उस कमरे की हर बिंदुओं पर जांच की, जिस कमरे में सोनी झा का शव फंदे से लटका मिला था. घटना के कारणों की जांच के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 11:05 PM

सोनारी : सोनी झा हत्याकांड की जांच करने पहुंचे डीआइजी (त्रिलोचन-1,2)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोनारी खुंटाडीह में चाईबासा की सोनी झा हत्याकांड मामले की जांच डीआइजी आरके धान ने की. उन्होंने उस कमरे की हर बिंदुओं पर जांच की, जिस कमरे में सोनी झा का शव फंदे से लटका मिला था. घटना के कारणों की जांच के लिए डीआइजी ने मृतका के चाचा ससुर, चाची सास समेत आसपास से लोगों से भी पूछताछ की. लगभग आधे घंटे तक डीआइजी ने तहकीकात की. किन परिस्थितियों में घटना हुई, इसे भी डीआइजी ने खंगाला. उनके साथ एसएसपी एवी होमकर, डीएसपी जगदीश प्रसाद तथा इंस्पेक्टर अनिमेष कुमार गुप्ता भी मौजूद थे. डीआइजी महिला थाना का निरीक्षण करने के बाद दिन के ढ़ाई बजे खुंटाडीह पहुंचे. मालूम हो कि उक्त मामले के संबंध में मृतका के परिवार वाले मुख्यमंत्री से मिले थे. जिसके बाद जांच का निर्देश डीआइजी को सौंपा गया था. मालूम हो कि 14 अप्रैल को सोनी झा का शव खुंटाडीह स्थित ससुराल में चुन्नी के सहारे लटका मिला था. सोनी को उसके ससुराल वाले फंदे से उतार कर टीएमएच ले गये थे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर महिला के मायके वाले चाइबासा से सोनारी पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी. पुलिस को मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था.

Next Article

Exit mobile version