वीमेंस की प्रभारी प्राचार्या से मिला जेसीएम

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरवीमेंस कॉलेज में इंटरमीडिएट के एडमिशन को लेकर उत्पन्न संशय की स्थिति को देखते हुए झारखंड छात्र मोरचा का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या से मिला. इस दौरान कॉलेज में जल्द प्रोस्पेक्टस की बिक्री व एडमिशन प्रक्रिया आरंभ करने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे मोहम्मद सरफराज ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 11:05 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरवीमेंस कॉलेज में इंटरमीडिएट के एडमिशन को लेकर उत्पन्न संशय की स्थिति को देखते हुए झारखंड छात्र मोरचा का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या से मिला. इस दौरान कॉलेज में जल्द प्रोस्पेक्टस की बिक्री व एडमिशन प्रक्रिया आरंभ करने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे मोहम्मद सरफराज ने कोल्हान विश्वविद्यालय से कॉलेज में जल्द से जल्द स्थायी प्राचार्य की पदस्थापना करने की भी मांग की है. साथ ही मोरचा इंटरमीडिएट को किसी भी स्थिति में बंद नहीं होने देगा.——————–इंटर के लिए वैकल्पिक व स्थायी व्यवस्था हो : महासंघजमशेदपुर : वीमेंस कॉलेज शिक्षेकतर कर्मचारी संघ के सचिव व झारखंड विश्वविद्यालय महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के प्रक्षेत्रीय सचिव विश्वंभर यादव व अध्यक्ष मनोज किशोर ने वीमेंस कॉलेज में इंटरमीडिएट के एडमिशन को लेकर उत्पन्न संशय की स्थिति पर असंतोष जताया है. उन्होंने सरकार से छात्राओं की शिक्षा को ध्यान में रखते हुए कॉलेज में इंटरमीडिएट की पढ़ाई के लिए वैकल्पिक व स्थायी व्यवस्था करने की मांग की है.—————————–कॉमर्स के शोधार्थियों की मैथडोलॉजी क्लास 18 कोजमशेदपुर : चाईबासा स्थित टाटा कॉलेज के बिरसा मुंडा सभागार में 18 मई को कॉमर्स के शोधार्थियों के लिए रिसर्च मैथडलॉजी क्लास का आयोजन किया गया है. इसमें विश्वविद्यालय में रिसर्च के लिए रजिस्टर्ड कॉमर्स के सभी रिसर्च स्कॉलर्स को शामिल होने का निर्देश दिया गया है. क्लास सुबह 11.00 बजे आरंभ होगी.——————————–खबर दो बार पढ़ी है.

Next Article

Exit mobile version