पीजीपी-सीइएम- बैच 6 की नामांकन प्रक्रिया शुरू
छह माह के रेसिडेंसियल कोर्स के लिए 15 जून तक होगा ऑनलाइन आवेदन (फ्लैग)एक्सएलआरआइ का जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट चलाता है कोर्सवरीय संवाददाता, जमशेदपुर एक्सएलआरआइ जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ने पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम फॉर सर्टिफिकेट इन इंटरप्रेन्योरशिप मैनेजमेंट (पीजीपी-सीइएम- बैच 6) में नामांकन की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है. यह छह महीनों के […]
छह माह के रेसिडेंसियल कोर्स के लिए 15 जून तक होगा ऑनलाइन आवेदन (फ्लैग)एक्सएलआरआइ का जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट चलाता है कोर्सवरीय संवाददाता, जमशेदपुर एक्सएलआरआइ जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ने पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम फॉर सर्टिफिकेट इन इंटरप्रेन्योरशिप मैनेजमेंट (पीजीपी-सीइएम- बैच 6) में नामांकन की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है. यह छह महीनों के फुल टाइम रेसिडेंशियल प्रोग्राम है जिसे एक्सएलआरआइ के इंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट सेंटर (इडीसी) द्वारा तैयार किया गया है. संस्थान की ओर से जारी सूचना के अनुसार इच्छुक अभ्यर्थी आगामी 15 जून (2015) तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस प्रोग्राम में अलग से सामाजिक उद्यम (सोशल इंटरप्राइजेज) को विषय के रूप में शामिल किया गया है, जो देश में उद्यमिता के विशेष प्रकार के रूप में उभर रहा है. इसके अलावा फैकल्टी के एक विशेषज्ञ सदस्य के तहत प्रोजेक्ट फॉम्युलेशन कंपोनेंट भी इसमें शामिल किया गया है. इस प्रोग्राम में 50 फीसदी सीटें झारखंड के अभ्यर्थियों के लिए सुरक्षित है, जबकि बाकी सीटें अन्यत्र से भरी जायेंगी. इस कोर्स के लिए 70 हजार रुपये फीस तय की गयी है, जिसे दो किस्तों में जमा करना होगा. इसके अतिरिक्त 15 हजार रुपये पुस्तकों एवं अन्य पाठ्य सामग्रियों के लिए, 6 हजार रुपये कॉशन मनी (रिफंडेबल) के साथ ही 2 हजार रुपये होस्टल फी एवं 28,500 रुपये मेस के लिए जमा कराने होंगे. इसमें यथा स्थान सर्विस टैक्स भी देय होगा. इसके लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विवि से स्नातक होने के साथ ही उद्यमिता से भिज्ञता एवं उसके प्रति झुकाव होना चाहिए. रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक जानकारियां ँ३३स्र://६६६.७’१्र.ंू.्रल्ल/ंूंिीे्रू-स्र१ङ्मॅ/ी७ीू४३्र५ी-ीि४ूं३्रङ्मल्ल/स्रॅूस्रीे.ं२स्र७. पर उपलब्ध हैं.