गोविंदपुर : 40 हजार लूट के मामले में दो गिरफ्तार
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरगोविंदपुर में खस्सी खरीदने के लिए बुलाकर घोड़ाबांधा निवासी सुसेन गोराई से मारपीट कर 40 हजार रुपये नकद और बाइक लूट के मामले में पुलिस ने बलरामपुर से शमशेर अंसारी और धुआं कॉलोनी से सपन गोराई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस इस मामले में मोबाइल टावर लोकेशन के जरिये अपराधियों […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरगोविंदपुर में खस्सी खरीदने के लिए बुलाकर घोड़ाबांधा निवासी सुसेन गोराई से मारपीट कर 40 हजार रुपये नकद और बाइक लूट के मामले में पुलिस ने बलरामपुर से शमशेर अंसारी और धुआं कॉलोनी से सपन गोराई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस इस मामले में मोबाइल टावर लोकेशन के जरिये अपराधियों तक पहुंची. इस मामले में 21 अक्तूबर 14 को अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. दर्ज मामले के मुताबिक घटना के दिन सुसेन को अपराधियों ने फोन कर खस्सी खरीदने के लिए धुआं कॉलोनी में बुलाया. सुसेन 12 बजे दिन में 40 हजार रुपये लेकर खस्सी खरीदने गोविंदपुर धुआं कॉलोनी पहुंच गया. वहां उसे दो व्यक्ति मिले. दोनों ने सुसेन को जंगल में पहाड़ी पर चर रहे दो खस्सी दिखाया और कहा कि उसे ले जाये. वह खस्सी लेने ऊपर चढ़ा, इस बीच दोनों उसकी बाइक लेकर भागने लगे. उसने शोर मचा कर इसका विरोध किया. इस पर दोनों ने उसके साथ मारपीट की और पॉकेट से 40 हजार रुपये भी लूट कर फरार हो गये.