अध्यक्ष, सचिव के कमरे का ताला काटकर किया कब्जा

बागबेड़ा : सरस्वती शिशु मंदिर -साधुराम जैन अध्यक्ष, डॉ रंजीत सचिव बनेवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबागबेड़ा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में नव निर्वाचित अध्यक्ष-सचिव ने शुक्रवार की रात दंडाधिकारी की मौजूदगी में अपना कार्यभार संभाल लिया. दंडाधिकारी के समक्ष पुरानी कमेटी द्वारा कार्यालय में जड़े गये ताले को काटा गया. इस दौरान हंगामे की आशंका जताते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2015 1:04 AM

बागबेड़ा : सरस्वती शिशु मंदिर -साधुराम जैन अध्यक्ष, डॉ रंजीत सचिव बनेवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबागबेड़ा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में नव निर्वाचित अध्यक्ष-सचिव ने शुक्रवार की रात दंडाधिकारी की मौजूदगी में अपना कार्यभार संभाल लिया. दंडाधिकारी के समक्ष पुरानी कमेटी द्वारा कार्यालय में जड़े गये ताले को काटा गया. इस दौरान हंगामे की आशंका जताते हुए काफी पुलिस बल के साथ-साथ वज्र वाहन को बुलाया गया था. रात आठ बजे से 11 बजे तक नयी कमेटी ने दंडाधिकारी के समक्ष दस्तावेजों को खंगाला. एक आलमारी का लॉक नहीं खुला, जिसके बाद आलमारी को दंडाधिकारी ने अगले आदेश तक के लिए सील कर दिया. जानकारी के मुताबिक पूर्व में स्कूल के अध्यक्ष उपेंद्र सिंह तथा सचिव हरेंद्र सिंह थे. कार्यकाल पूरा होने के बाद नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें समिति का साधुराम जैन अध्यक्ष, डॉ रंजीत सचिव बने. नयी कमेटी को पुरानी कमेटी कार्यभार नहीं सौंप रही थी. इस संबंध में विद्या विकास समिति के अध्यक्ष मुकेश मंडल से शिकायत की गयी. जिसके बाद एसडीओ ने दंडाधिकारी के रूप में जोतिंद्र नाथ को नियुक्त कर ताला काटकर कब्जा मुक्त कराया गया. ————नयी कार्यकारिणी एक नजर मेंअध्यक्ष- साधुराम जैनउपाध्यक्ष- सत्यनारायण खंडेलवालसचिव- डॉ रंजीत प्रसादकोषाध्यक्ष- आलोक पाठकसदस्यों में- प्रकाश तिवारी, विजय कुमार गुप्ता, जनार्दन पांडेय, पूनम सहाय, सुधा प्रजापति, प्रांतीय प्रतिनिधि रामावतार साहू, प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु विद्या मंदिर- पदेन सदस्य, विशेष आमंत्रित सदस्य- अभय कुमार सामंत व प्रकाश मेहता को शामिल किया गया है.

Next Article

Exit mobile version