एआइडब्ल्यूसी एकेडमी फॉर एक्सीलेंस में समर कैंप संपन्न (फोटो : 15 एआइडब्ल्यूसी एकेडमी)
जमशेदपुर. बारीडीह स्थित एआइडब्ल्यूसी एकेडमी फॉर एक्सीलेंस में गत 9 मई से आयोजित समर कैंप शुक्रवार को संपन्न हुआ. इसमें छात्र-छात्राओं ने गीत-संगीत, वेबसाइट डिजाइनिंग समेत कई उपयोगी प्रशिक्षण हासिल किये. साथ ही गेम्स आदि का आनंद लिया. कैंप के समापन पर छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. इस आयोजन में स्कूल की प्राचार्या […]
जमशेदपुर. बारीडीह स्थित एआइडब्ल्यूसी एकेडमी फॉर एक्सीलेंस में गत 9 मई से आयोजित समर कैंप शुक्रवार को संपन्न हुआ. इसमें छात्र-छात्राओं ने गीत-संगीत, वेबसाइट डिजाइनिंग समेत कई उपयोगी प्रशिक्षण हासिल किये. साथ ही गेम्स आदि का आनंद लिया. कैंप के समापन पर छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. इस आयोजन में स्कूल की प्राचार्या जसप्रीत कौर गिल समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं की सराहनीय भूमिका रही.शेन इंटरनेशनल स्कूल में समर कैंप का समापन (फोटो : स्कूल के नाम से फोल्डर है)जमशेदपुर : शेन इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित समर कैंप शुक्र वार को संपन्न हुआ. कैम्प अंतिम दिन भी बच्चों ने तैराकी, घुड़सवारी, तीरंदाजी, क्रि केट विद मशीन, सूमो रेस्लिन आदि का आनंद लिया. समापन समारोह विद्यालय के प्रधानाध्यापक एबी सिन्हा व उप प्रधानाध्यापिका रश्मि सिंह ने बच्चों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया. इस अवसर पर स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिका एवं शिक्षेकतर कर्मचारी उपस्थित थे.