छापामारी में दो हिरण की खाल व एक बाघ का चमड़ा बरामद
प्रतिनिधि, रायरंगपुरविशोई रेंज अंतर्गत मादाम डैम के समीप सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने छापामारी कर दो हिरण की खाल तथा एक बाघ का चमड़ा बरामद किया है. इस तस्करी में शामिल व्यक्ति भागने में सफल रहे. जबकि वन विभाग ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. अन्य तस्करों को शीघ्र गिरफ्तार […]
प्रतिनिधि, रायरंगपुरविशोई रेंज अंतर्गत मादाम डैम के समीप सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने छापामारी कर दो हिरण की खाल तथा एक बाघ का चमड़ा बरामद किया है. इस तस्करी में शामिल व्यक्ति भागने में सफल रहे. जबकि वन विभाग ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. अन्य तस्करों को शीघ्र गिरफ्तार किये जाने की जानकारी विशोई रेंजर घनश्याम महतो ने दी. गिरफ्तार व्यक्ति वांगरीपोषी थाना चाकड़ी गांव निवासी मदन महतो है.