ओरमांझी में इनोवा पलटी, पांच घायल (मनमोहन)

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो बालेश्वर पथ से जोगिन्दर सिंह का परिवार व दोस्तों को लेकर पटना जा रही इनोवा रांची के ओरमांझी के पास पलट गयी. इनोवा में सवार पांच लोगों को आंशिक चोट लगी है. घायलों में मिठु मोदक, सियाराम सिंह, सुरेंद्र कुमार, बीबी सिंह तथा जोगिंदर सिंह शामिल हैं. मिठु तथा सियाराम को देर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2015 2:04 AM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो बालेश्वर पथ से जोगिन्दर सिंह का परिवार व दोस्तों को लेकर पटना जा रही इनोवा रांची के ओरमांझी के पास पलट गयी. इनोवा में सवार पांच लोगों को आंशिक चोट लगी है. घायलों में मिठु मोदक, सियाराम सिंह, सुरेंद्र कुमार, बीबी सिंह तथा जोगिंदर सिंह शामिल हैं. मिठु तथा सियाराम को देर रात इलाज के लिए टीएमएच में भरती कराया गया है. सभी को आंशिक चोट लगी है. एक घायल का गंगा मेमोरियल अस्पताल में इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक जोगिंदर सिंह की बेटी की सगाई पटना में होने वाली थी. इसी समारोह में शामिल होने के लिए सभी इनोवा से पटना जा रहे थे. ———मानगो : बस-कार में टक्कर (फोटो है)मानगो डिमना रोड में शुक्रवार दिन में बस और कार में टक्कर हो गयी. जिससे कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना में किसी को चोट नहीं लगी है. पुलिस ने कार को सड़क किनारे खड़ा कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version