भाजपा नेता की मौत टीएमएच में हंगामा

जमशेदपुर : 13 मई को सड़क दुर्घटना में घायल भाजपा के पूर्व सरायकेला मंडल अध्यक्ष गोविंद मंडल (70 वर्ष) की गुरुवार की रात टीएमएच, जमशेदपुर में मौत हो गयी. परिजनों और भाजपा नेताओं ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को सुबह अस्पताल में हंगामा किया. ... वे मृतक के परिजन को मुआवजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2015 9:20 AM
जमशेदपुर : 13 मई को सड़क दुर्घटना में घायल भाजपा के पूर्व सरायकेला मंडल अध्यक्ष गोविंद मंडल (70 वर्ष) की गुरुवार की रात टीएमएच, जमशेदपुर में मौत हो गयी. परिजनों और भाजपा नेताओं ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को सुबह अस्पताल में हंगामा किया.

वे मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. बाद में भाजपा नेताओं ने टीएमएच के प्रबंधक डॉ रामदास तथा टाटा स्टील के श्रीकृष्णन से बातचीत की. आश्वासन मिलने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. देर शाम अंतिम संस्कार किया गया.

टीएमएच में हंगामा की सूचना पा कर बिष्टुपुर पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक के पुत्र फोटिक मंडल का आरोप है कि गुरुवार शाम उनके पिता की स्थिति बिगड़ गयी थी. दो घंटे तक वे नर्स और डॉक्टर को बुलाने के लिए भाग दौड़ करते रहे, लेकिन किसी ने नहीं सुनी और उनकी मौत हो गयी. मालूम हो कि 13 मई को सरायकेला के सीनी मोड़ के पास गोविंद मंडल सड़क दुर्घटना में घायल हो गये थे. उनके सिर में गंभीर चोट लगी थी. उनका टीएमएच के सजर्री वार्ड में इलाज चल रहा था. सरायकेला भाजपा जिला अध्यक्ष रामनाथ महतो, युवा मोरचा के प्रदेश महामंत्री उदय सिंहदेव, जिला महामंत्री गणोश महाली, रतन महतो, सुनील श्रीवास्तव ने अस्पताल प्रबंधन से बातचीत की. इस मौके पर विजय महतो, प्रदीप सिंहदेव, रवींद्र कौर, विवेक प्रधान, ज्ञानी साहू, तपन महतो, सुशील षाड़ंगी, कुमुद रंजन, मंटू शर्मा मौजूद थे.
अर्जुन मुंडा समेत भाजपा के कई नेता पहुंचे
भाजपा नेता गोविंद मंडल का निधन की खबर पर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने उनके आवास पर पहुंचकर परिवार को सांत्वना दी. वहीं सरमाली नदी घाट पर उनकी अंत्येष्टि में शामिल हुए. उनके साथ गणोश महाली, अमरप्रीत सिंह काले, मंगल सिंह सोय, प्रदीप सिंहदेव, उदय सिंहदेव, जिला अध्यक्ष रामनाथ महतो, प्रखंड अध्यक्ष तपन महतो, भंटू शर्मा, विजय महतो, गणोश महतो सहित अन्य उपस्थित थे.