बेरोजगार एसटी-एससी को रोजगार दिलायेगा चेंबर : सोंथालिया

– इंडो डेनिश टूल रूम में विद्यार्थियों को दिया जायेगा तकनीकी प्रशिक्षण संवाददाता,जमशेदपुर मैट्रिक व इंटर की परीक्षा पास वाले एसटी-एससी छात्रों को सिंहभूम चेंबरऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री सम्मानित करेगा. बिष्टुपुर स्थित चेंंबर भवन में 19 मई को सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा. चेंबर के अध्यक्ष-सुरेश सोंथालिया ने बताया कि इस वर्ष मैट्रिक व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2015 7:04 PM

– इंडो डेनिश टूल रूम में विद्यार्थियों को दिया जायेगा तकनीकी प्रशिक्षण संवाददाता,जमशेदपुर मैट्रिक व इंटर की परीक्षा पास वाले एसटी-एससी छात्रों को सिंहभूम चेंबरऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री सम्मानित करेगा. बिष्टुपुर स्थित चेंंबर भवन में 19 मई को सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा. चेंबर के अध्यक्ष-सुरेश सोंथालिया ने बताया कि इस वर्ष मैट्रिक व इंटर पास करने वाले छात्रों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जायेगा. साथ ही अगर एसटी-एससी छात्र बेरोजगार हैं, तो उन्हें रोजगार से जोड़ा जायेगा. उन्हें रोजगार देने के लिए कई कंपनियों से वार्ता चल रही है. अगर बात बनती है तो उसी दिन उन्हें नियुक्ति पत्र भी प्रदान की जायेगी. उन्होंेने बताया कि तकनीकी प्रशिक्षण के इच्छुक छात्र-छात्राओं इंडो डेनिश टूल रूम में ट्रेनिंग दिलवायी जायेगी. इसके लिए इंडो डेनिश टूल रूम के जीएम एसएस कोहली व डीजीएम आशुतोष कुमार से बातचीत हुई है. अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद की टीम ने भी इस कार्य में चेंबर को सहयोग करने का भरोसा दिलाया है.

Next Article

Exit mobile version