साहब प्रखण्ड कार्यलय जाने में लगते है दो दिन

प्रतिनिधि, सोनुवागुदड़ी के जनता दरबार में कमरोड़ा पंचायत के एक ग्रामीण ने एक ग्रामीण ने कहा साहब सोनुवा में स्थित प्रखंड कार्यालय जाने के लिए हमें 200 रूपये व दो दिन लगते है़ं वार्ड सदस्य सह गांव की सहिया मगदली बरजो ने गुदड़ी में प्रसव सुविधा उपलब्ध कराने की आयुक्त से मांग की़ बिरसा मुंडा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2015 9:05 PM

प्रतिनिधि, सोनुवागुदड़ी के जनता दरबार में कमरोड़ा पंचायत के एक ग्रामीण ने एक ग्रामीण ने कहा साहब सोनुवा में स्थित प्रखंड कार्यालय जाने के लिए हमें 200 रूपये व दो दिन लगते है़ं वार्ड सदस्य सह गांव की सहिया मगदली बरजो ने गुदड़ी में प्रसव सुविधा उपलब्ध कराने की आयुक्त से मांग की़ बिरसा मुंडा ने कहा कि मनरेगा में भुगतान में विलंब की शिकायत डीसी से की़ मानकी मनोहर बरजो ने जल्द से जल्द विकास योजनाएं शुरू करने की मांग की़ मानकी ने गुदड़ी छुटे हुए सरूगाड़ा व गुलिकेरा पंचायत को पोड़ाहाट एक्सन प्लान में जोड़ने की अपील की़

Next Article

Exit mobile version