जुगसलाई में झारखंड शनि शांति यज्ञ कल रिषी 3
शनि मंदिर में होगा यज्ञानुष्ठानजमशेदपुर. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जुगसलाई शनि मंदिर में आगामी सोमवार (18 मई) को झारखंड शनि शांति यज्ञ का आयोजन होगा. जुगसलाई दुखू मार्केट के पास स्थित शनि मंदिर के पुजारी दामोदर शर्मा ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में उक्त जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य की खुशहाली […]
शनि मंदिर में होगा यज्ञानुष्ठानजमशेदपुर. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जुगसलाई शनि मंदिर में आगामी सोमवार (18 मई) को झारखंड शनि शांति यज्ञ का आयोजन होगा. जुगसलाई दुखू मार्केट के पास स्थित शनि मंदिर के पुजारी दामोदर शर्मा ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में उक्त जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य की खुशहाली के लिए आयोजित होने वाला उक्त यज्ञानुष्ठान प्रात: 7:00 बजे नवग्रह पूजा के साथ आरंभ होगी. इसमें अपराह्न 1:00 बजे तक हवन किया जायेगा. उधर पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक भोग वितरण होगा. पुन: संध्या 4:00 बजे से 6:00 बजे तक हवन होगा, जिसमें समाज के अनेक गणमान्य लोग शिरकत करेंगे. यज्ञानुष्ठान में संध्या समय गायक कृष्णामूर्ति एवं उनकी टीम के कलाकार भजनों का कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. आयोजन में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, मंत्री सरयू राय, सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक मेनका सरदार, जिला पार्षद राजकुमार सिंह आदि के अलावा नंदकिशोर ठाकुर, विमल जालान, दीपक भालोटिया, श्रवण काबरा, बाली मार्डी, आनंद बिहारी दुबे आदि के भी शामिल होने की संभावना है.