युवाओं में चढ़ा क्षेत्रीय फिल्मों में अभिनय करने का होड़ (असंपादित)

संवाददाता. जमशेदपुर लाइट, कैमरा …. एक्शन की बुखार से तप रहे है शहर के युवा. फिल्मों में अभिनय करने का जोश सर चढ़ के बोल रहा है. बड़ी बैनर की फिल्म न ही सही ,क्षेत्रीय फिल्मों से अपनी कैरियर की शुरुआत करना चाहते है. सिल्वर स्क्रीन की इस कदर उनमें खुमांरी है कि वे मॉडलिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2015 6:04 PM

संवाददाता. जमशेदपुर लाइट, कैमरा …. एक्शन की बुखार से तप रहे है शहर के युवा. फिल्मों में अभिनय करने का जोश सर चढ़ के बोल रहा है. बड़ी बैनर की फिल्म न ही सही ,क्षेत्रीय फिल्मों से अपनी कैरियर की शुरुआत करना चाहते है. सिल्वर स्क्रीन की इस कदर उनमें खुमांरी है कि वे मॉडलिंग शो व ऑडिशन देने में पीछे नहीं हटते है. इनके इसी जोश को देखते हुए कई क्षेत्रीय फिल्म प्रोडक्शन हाउस इन्हंे मौका दे रहे है. बस देर है, तो पर्दे में अपने अभिनय के छाप छोड़ने की. मॉडलिंग शो व ऑडिशनहाल के दिनों में शहर में मॉडलिंग शो व फिल्मों के चयन के लिए कई प्रोडक्शन हाउस द्वारा ऑडिशन लिया गया है. आनेवाले समय में कई प्रोडक्शन हाउस के ऑडिशन होने वाले है. मूल रूप से कहा जाये तो मिनी मूंबई कहे जाने वाले लौहनगरी में अब वो दिन दूर नहीं जब यह शहर फिल्मी नगरी कहलायेगी. क्या कहते है युवा एमएनपीएस की छात्रा हूं. मैट्रिक की परीक्षा दे चुकी हूं. फुर्सत के पलों में मैंने मॉडलिंग की ओर रुख किया है. हाल में मॉडलिंग शो में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन दिया है. क्षेत्रीय फिल्म में काम करने का मौका मिला है.- अनामिका झा.मिस्टर धूम का खिताब जीतने के बाद , बेस्ट इस्माइल का अवार्ड मिल चुका है. क्षेत्रीय फिल्म मेरी आशिकी में जल्द ही लीड रोल में नजर आयेंगे. आगे मॉडल व एक्टर के रूप में खुद की पहचान बनाना है.- इस्माइल प्लस टू परीक्षा देने के बाद फिल्मों में काम करने की इच्छा हैं . मॉडलिंग शो, व फिल्मों के लिए हो रहे ऑडिशन में भाग ले रहे है. एक में मौका मिला है लेकिन रोल के बारे में पूरी जानकारी नहीं है.- रश्मि