एक्जीविशन में फ्लैट, डुप्लेक्स, बंग्लो की जानकारी लेने पहुंचे शहरवासी-विजया गार्डेन में 1008 स्क्वायर फीट, 1260, 1422, 1539, 1476 स्क्वायर फीट सहित कई साइज में फ्लैट उपलब्ध संवाददाता, जमशेदपुरगोलमुरी क्लब में शनिवार को सीनियर आर्किटेक्ट एपी मिश्रा ने विजया गार्डेन के ड्रीम होम एक्जीविशन का उद्घाटन किया. इस दौरान कई शहरवासी विजया गार्डेन में फ्लैट, डुप्लेक्स, बंग्लो लेने के मकसद से जानकारी हासिल करने पहुंचे. एक्जीविशन में लोगों को लोन पर घर लेने संबंधी भी जानकारी दी गयी. विजया गार्डेन में 1008 स्क्वायर फीट, 1260, 1422, 1539, 1476 स्क्वायर फीट सहित कई साइज में फ्लैट उपलब्ध हैं. फेज-7 में डुप्लेक्स, बंग्लो की भी लोगों ने जानकारी ली. एक्जीविशन में कॉरपोरेट हाउसिंग की भी लांचिंग की गयी. विजया होम्स द्वारा तैयार आधुनिक सुविधाओं से लैस रेजीडेंसियल विजया गार्डेन बारीडीह में अवस्थित है. एक्जीविशन के दौरान एसबीआइ, केनरा बैंक, आइडीबीआइ, आइसीआइसीआइ, एचडीएफसी, एक्सिस, सेंट्रल बैंक व एलआइसी हाउसिंग फाइनेंस समेत कई हाउसिंग फाइनांस इंस्टीट्यूशंस के प्रतिनिधि स्पॉट फाइनांस के लिए उपस्थित थे. रविवार को भी एक्जीविशन सुबह 10 से शाम आठ बजे तक खुला रहेगा. इस अवसर पर एमएम अग्रवाल, संजय तिवारी, विक्टर बनर्जी, शेखर कुमार, एके गुहा, अमिता बोस, अमित कुमार सिंह, एसएस गोयल, नंद गोपाल, डॉ राय चौधरी, कल्याणी झा व अन्य उपस्थित थे.
Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
विजया गार्डन ड्रीम होम एक्जीविशन का उद्घाटन ( फोटो डीएस 5)
Advertisement
एक्जीविशन में फ्लैट, डुप्लेक्स, बंग्लो की जानकारी लेने पहुंचे शहरवासी-विजया गार्डेन में 1008 स्क्वायर फीट, 1260, 1422, 1539, 1476 स्क्वायर फीट सहित कई साइज में फ्लैट उपलब्ध संवाददाता, जमशेदपुरगोलमुरी क्लब में शनिवार को सीनियर आर्किटेक्ट एपी मिश्रा ने विजया गार्डेन के ड्रीम होम एक्जीविशन का उद्घाटन किया. इस दौरान कई शहरवासी विजया गार्डेन में फ्लैट, […]

ऑडियो सुनें
Advertisement
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement