बिरसानगर से हटाया गया अतिक्रमण
-विजया गार्डन से हुरलुंग जाने वाले मार्ग पर हो रहा था अतिक्रमण कार्य-सरकारी जमीन पर मिट्टी गिराकर बनायी जा रही थी सड़क संवाददाता, जमशेदपुर बिरसानगर के विजया गार्डन से हुरलुंग जाने वाले मार्ग से शनिवार को सरकारी जमीन पर किये जा रहे अतिक्रमण को हटाया गया. सरकारी जमीन पर कुछ लोगों द्वारा मिट्टी से सड़क […]
-विजया गार्डन से हुरलुंग जाने वाले मार्ग पर हो रहा था अतिक्रमण कार्य-सरकारी जमीन पर मिट्टी गिराकर बनायी जा रही थी सड़क संवाददाता, जमशेदपुर बिरसानगर के विजया गार्डन से हुरलुंग जाने वाले मार्ग से शनिवार को सरकारी जमीन पर किये जा रहे अतिक्रमण को हटाया गया. सरकारी जमीन पर कुछ लोगों द्वारा मिट्टी से सड़क का निर्माण कराया जा रहा था, जिसे जेसीबी की मदद से हटा दिया गया.शुक्रवार को धालभूम एसडीओ प्रेम रंजन, सीओ मनोज कुमार, अंचल निरीक्षण शांति भूषण ठाकुर सहित राजस्व विभाग के अधिकारियों ने औचक निरीक्षण कर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का जायजा लिया था. इसके बाद एसडीओ ने जांच कर अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था. शनिवार को आदेश पर तैनात दंडाधिकारी अंचल निरीक्षक शांति भूषण ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस के सहयोग से अतिक्रमण हटाया गया.