सभी प्रखंडों में 18 से मनेगा इ-पंचायत पखवाड़ा

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसभी प्रखंडों में 18 मई इ-पंचायत पखवाड़ा मनाया जायेगा. पंचायती राज एवं एनआरइपी विशेष प्रमंडल के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त विनोद कुमार ने प्रखंडवार प्रशिक्षण का शिड्यूल तय करते हुए सभी बीडीओ को इ-पंचायत पखवाड़ा मनाने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया है.जारी निर्देश में डीडीसी सह जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2015 6:04 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसभी प्रखंडों में 18 मई इ-पंचायत पखवाड़ा मनाया जायेगा. पंचायती राज एवं एनआरइपी विशेष प्रमंडल के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त विनोद कुमार ने प्रखंडवार प्रशिक्षण का शिड्यूल तय करते हुए सभी बीडीओ को इ-पंचायत पखवाड़ा मनाने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया है.जारी निर्देश में डीडीसी सह जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा है कि इ-पंचायत के एप्लीकेशन के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन तथा आम नागरिकों के बीच जागरूकता लाने के उद्देश्य से पंचायती राज निदेशालय द्वारा 18 मई से इ-पंचायत पखवाड़ा मनाने का निर्देश दिया है. पखवाड़े में जिला स्तरीय टीम पंचायत कर्मियों, वार्ड मेंबरों, मुखिया, पंचायत समिति सदस्यों, प्रमुखों और जिला पार्षदों को प्रशिक्षण देगी. सभी बीडीओ को तय तिथि को ससमय तय स्थल पर पंचायत कर्मियों व जन प्रतिनिधियों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. प्रशिक्षण कार्यक्रम सुबह 11 से शाम पांच बजे तक प्रखंड सभागार में होगा.—————–प्रखंडवार प्रशिक्षण कार्यक्रम की समय सारणीप्रखंडस्थानतिथिपटमदाप्रखंड सभागार18 मईडुमरियाप्रखंड सभागार19 मईचाकुलियाप्रखंड सभागार20 मईबहरागोड़ाप्रखंड सभागार21 मईमुसाबनीप्रखंड सभागार22 मईधालभूमगढ़प्रखंड सभागार23 मईपोटकाप्रखंड सभागार27 मईघाटशिलाप्रखंड सभागार30 मईगुड़ाबांधाप्रखंड सभागार1 जूनजमशेदपुर प्रखंड सभागार2 जूनबोड़ामप्रखंड सभागार3 जून

Next Article

Exit mobile version