शिक्षक के खिलाफ मारपीट व धमकाने की शिकायत
उच्च विद्यालय के जादूगोड़ा के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने डीइओ से किया प्रतिनियोजन रद्द करने का आग्रहजमशेदपुर. उच्च विद्यालय जादूगोड़ा के प्रभारी प्रधानाध्यापक नारायण प्रसाद ने जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) से सहायक शिक्षक रवि नरेश प्रसाद की शिकायत की है. उन्होंने रवि नरेश प्रसाद पर स्कूल में दो मई को उनके (प्रभारी प्रधानाध्यापक) के साथ मारपीट […]
उच्च विद्यालय के जादूगोड़ा के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने डीइओ से किया प्रतिनियोजन रद्द करने का आग्रहजमशेदपुर. उच्च विद्यालय जादूगोड़ा के प्रभारी प्रधानाध्यापक नारायण प्रसाद ने जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) से सहायक शिक्षक रवि नरेश प्रसाद की शिकायत की है. उन्होंने रवि नरेश प्रसाद पर स्कूल में दो मई को उनके (प्रभारी प्रधानाध्यापक) के साथ मारपीट करने व धमकाने का आरोप लगाया है. साथ ही डीइओ से रवि नरेश का प्रतिनियोजन रद्द करने की मांग की है. प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया है कि रवि नरेश प्रसाद बताये बगैर विद्यार्थियों से 50-50 रुपये वसूल रहे थे. इस संबंध में उनसे पूछा गया, तो उन्होंने मारपीट की और धमकी दी. उन्होंने डीइओ से रवि नरेश प्रसाद का प्रतिनियोजन रद्द करते हुए उच्च विद्यालय जादूगोड़ा से हटाने का आग्रह किया है.