कीताडीह में 25 लाख से बनेंगी तीन सड़कें (फोटो हैरी -3)

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर कीताडीह क्षेत्र की तीन सड़कों का शिलान्यास रविवार को जिला पार्षद लक्ष्मी देवी, मुखिया घनश्याम दोराइबुरु, समाजसेवी बीएन शर्मा ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर किया. 25 लाख की लागत से बीआरजीएफ फंड से ये सड़कें बनेंगी. जिसमें कीताडीह मुख्य सड़क में मीट दुकान से शिव मंदिर तक 800 फीट, ग्वालापट्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2015 6:04 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर कीताडीह क्षेत्र की तीन सड़कों का शिलान्यास रविवार को जिला पार्षद लक्ष्मी देवी, मुखिया घनश्याम दोराइबुरु, समाजसेवी बीएन शर्मा ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर किया. 25 लाख की लागत से बीआरजीएफ फंड से ये सड़कें बनेंगी. जिसमें कीताडीह मुख्य सड़क में मीट दुकान से शिव मंदिर तक 800 फीट, ग्वालापट्टी में विनोद के घर से हीरालाल के घर तक 650 फीट एवं न्यू कॉलोनी कीताडीह में मनोज सिंह के घर से विनोद तिवारी के घर तक 200 फीट पीसीसी सड़क का निर्माण होगा. इस अवसर पर बॉबी शर्मा, सुशील सिंह, शिव कुमार राय, सरदार गुरमेल सिंह, बिल्ले सिंह, निजाम खान, शेख सलाउद्दीन कमल राठौर, राजेश यादव, नरेश लाल, किशोर यादव, शशि यादव, राम सागर मिश्रा, शेरु खान सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version