मां के पांव पखारे, लिया आशीष (फोटो ऋषि -8)
बागबेड़ा में पहाड़ी पूजा का दूसरा दिन (फ्लैग)जमशेदपुर. बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के रोड नंबर 2-3 के बीच स्थित गणेश पूजा मैदान में शनिवार से पहाड़ी मां की पूजा आरंभ हो गयी. पूजा कमेटी के सदस्यों द्वारा गत रात गोलपहाड़ी से मां पहाड़ी को पूजा मंडप तक लाया गया तथा उन्हें मंडप में स्थापित किया गया […]
बागबेड़ा में पहाड़ी पूजा का दूसरा दिन (फ्लैग)जमशेदपुर. बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के रोड नंबर 2-3 के बीच स्थित गणेश पूजा मैदान में शनिवार से पहाड़ी मां की पूजा आरंभ हो गयी. पूजा कमेटी के सदस्यों द्वारा गत रात गोलपहाड़ी से मां पहाड़ी को पूजा मंडप तक लाया गया तथा उन्हें मंडप में स्थापित किया गया था. शनिवार को प्रात: मंडप में मां की विधिवत पूजा की गयी जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत की. संध्या समय में मां पहाड़ी नगर भ्रमण पर निकलीं, जिसके दौरान रास्ते में श्रद्धालुओं ने चरण पखार कर आशीर्वाद लिया. देर रात मां वापस मंडप पहुंचीं जिसके बाद उन्हें वहां पुन: स्थापित किया गया.