कदमा :निर्माणाधीन भवन से गिरने पर मौत असंपादित
जमशेदपुर : कदमा के गुरुद्वारा रोड़ के पास निर्माणाधीन भवन के उपरी तल्ला से गिरने पर राहुल दत्ता(21)नामक युवक की मौत हो गई. शव को टीएमएच के शीतगृह में रख दिया गया है. घटना शनिवार की देर रात की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुद्वारा रोड़ कदमा में कोई भवन निर्माण […]
जमशेदपुर : कदमा के गुरुद्वारा रोड़ के पास निर्माणाधीन भवन के उपरी तल्ला से गिरने पर राहुल दत्ता(21)नामक युवक की मौत हो गई. शव को टीएमएच के शीतगृह में रख दिया गया है. घटना शनिवार की देर रात की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुद्वारा रोड़ कदमा में कोई भवन निर्माण का काम चल रहा है. निर्माण कार्य के दौरान ही गिरने से राहुल गंभीर रू प से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए टीएमएच लाया गया,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिये.