आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों के वजन की जांच
जमशेदपुर. बाल विकास परियोजना की ओर से आंगनबाड़ी केंद्रों पर कुपोषण संबंधित जन संचार एवं जन जागरूकता संबंधी अभियान चलाया गया. इसमें आंगनबाड़ी केंद्रों पर महिला पर्येवेक्षिका सुशील मनी होरो ने एक माह से छह वर्ष तक बच्चों का वजन निरीक्षण किया. जुगसलाई हरिजन बस्ती की महिलाओं ने अपने आंगनबाड़ी केंद्र में बढ़चढ़ कर हिस्सा […]
जमशेदपुर. बाल विकास परियोजना की ओर से आंगनबाड़ी केंद्रों पर कुपोषण संबंधित जन संचार एवं जन जागरूकता संबंधी अभियान चलाया गया. इसमें आंगनबाड़ी केंद्रों पर महिला पर्येवेक्षिका सुशील मनी होरो ने एक माह से छह वर्ष तक बच्चों का वजन निरीक्षण किया. जुगसलाई हरिजन बस्ती की महिलाओं ने अपने आंगनबाड़ी केंद्र में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. इस केंद्र में सेविका किरण कुमारी और सहायिका सुमित्रा मुखी ने 165 बच्चों का और गौरी शंकर रोड स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में 160 बच्चों का वजन व बाजू का नाप लिया. माताओं को बच्चों के खेलने खाने से पूर्व साबुन से हाथ धुलाने की जानकारी दी गयी.