15 जून को युवा जदयू का रांची में युवा सम्मेलन (ऋषि की तसवीर आयेगी)

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर 15 जून को मोरहाबादी मैदान में युवा जदयू का युवा सम्मेलन आयोजित होगा, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, झारखंड के प्रदेशाध्यक्ष जलेश्वर महतो के अलावा बिहार के कई मंत्री शिरकत करेंगे. यह जानकारी युवा जदयू के प्रदेशाध्यक्ष डॉ पवन कुमार पांडेय ने दी. वे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2015 7:04 PM

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर 15 जून को मोरहाबादी मैदान में युवा जदयू का युवा सम्मेलन आयोजित होगा, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, झारखंड के प्रदेशाध्यक्ष जलेश्वर महतो के अलावा बिहार के कई मंत्री शिरकत करेंगे. यह जानकारी युवा जदयू के प्रदेशाध्यक्ष डॉ पवन कुमार पांडेय ने दी. वे रविवार को निर्मल महतो गेस्ट हाउस में पार्टी की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि 30 मई से ‘युवा जगाओ, झारखंड बचाओ रथ’ निकाला जायेगा, जो पूरे झारखंड में घूमेगा. रथ के माध्यम से सभी जिलों के चौक-चौराहों पर भाजपा द्वारा किये गये चुनावी वायदों को पूरा नहीं किये जाने की जानकारी लोगों को देंगे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शीघ्र युवा नीति घोषित करे. संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से सभी जिलों में अभियान चलाने की जरूरत है. आने वाले दिनों में सभी जिलों में 50-50 हजार नये सदस्य बनाये जायें. बैठक में पप्पू पांडेय, अरुप घोष, तरणदीप सिंह, अंगद राज, मोहम्मद रफीक, पप्पू सिंह, मोहम्मद दानिश, राजीव ओझा, संतोष सामंत, घनश्याम कर्मकार, दिनेश गोराई, उत्तम दास, मनिंदर सिंह सहित कई उपस्थित थे. कार्यक्रम के अंत में मोहम्मद खुर्शीद के नेतृत्व में कई युवाओं ने जदयू की सदस्यता हासिल की.

Next Article

Exit mobile version