50 लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच ( फोटो डीएस 4
रेडक्रॉस में वर्ल्ड हाइ ब्लड प्रेशर डे पर नि:शुल्क शिविर संवाददाता, जमशेदपुर साकची स्थित रेडक्रॉस सोसाइटी में आयोजित शिविर में 50 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर दवा उपलब्ध करायी गयी. वर्ल्ड हाइ ब्लड प्रेशर डे पर शिविर आयोजित था. इसमें मेनकाइंड कंपनी की ओर से दवा उपलब्ध करायी गयी. डायग्नो लैब सर्विसेस ने लिपिड प्रोफाइल […]
रेडक्रॉस में वर्ल्ड हाइ ब्लड प्रेशर डे पर नि:शुल्क शिविर संवाददाता, जमशेदपुर साकची स्थित रेडक्रॉस सोसाइटी में आयोजित शिविर में 50 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर दवा उपलब्ध करायी गयी. वर्ल्ड हाइ ब्लड प्रेशर डे पर शिविर आयोजित था. इसमें मेनकाइंड कंपनी की ओर से दवा उपलब्ध करायी गयी. डायग्नो लैब सर्विसेस ने लिपिड प्रोफाइल टेस्ट किया. गया. फिजिशियन डॉ. आर शर्मा ने बताया कि रक्तचाप जीवनशैली से जुड़ी बीमारी है. समय पर भोजन न करने, बेवजह तनाव की वजह से ये बीमारी होती है. उन्होंने कहा कि समय पर पौष्टिक भोजन और शारीरिक मेहनत रक्तचाप से बचाता है. इस अवसर पर विजय कुमार सिंह,अविनाश कुमार, अभिमन्यु प्रसाद,अरिजीत सरकार, मो़ दानिश, बिजोन सरकार, हर्षिता, अनुसुइया, मनोज अग्रवाल व अन्य उपस्थित थे.