…सर परीक्षा दें कि ड्यूटी करें

संवाददाता, जमशेदपुर झारखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने 26 मई को नगर निकाय चुनाव की तिथि तय की है. इसी दिन पंचम जेपीएससी की मुख्य परीक्षा में सामान्य अध्ययन विषय की परीक्षा होनी है. दोनों तिथि एक दिन होने से कई उम्मीदवार परीक्षा में शामिल नहीं हो पायेंगे. कारण कि जेपीएससी की पीटी में कई ऐसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2015 7:04 PM

संवाददाता, जमशेदपुर झारखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने 26 मई को नगर निकाय चुनाव की तिथि तय की है. इसी दिन पंचम जेपीएससी की मुख्य परीक्षा में सामान्य अध्ययन विषय की परीक्षा होनी है. दोनों तिथि एक दिन होने से कई उम्मीदवार परीक्षा में शामिल नहीं हो पायेंगे. कारण कि जेपीएससी की पीटी में कई ऐसे उम्मीदवार सफल हुए हैं जो वर्तमान में सरकारी पद ( शिक्षक, सिपाही, अभियंता ) पर कार्यरत हैं और वे मुख्य परीक्षा दे रहे हैं. ऐसे उम्मीदवारों को चुनाव ड्यूटी में भी लगाया गया है. ड्यूटी में होने की वजह से ऐसे परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे. इसे लेकर जेपीएससी की परीक्षा में शामिल होने वाले कुछ परीक्षार्थियों ने एग्रिको स्थित मुख्यमंत्री रघुवर दास के आवास पर एक ज्ञापन सौंपा और सीएम से परीक्षा की तिथि में बदलाव की मांग की है. गौरतलब है कि राज्य के 8 जिलों में 13 नगर निकाय के 229 पदों के लिए चुनाव होना है. सभी निकायों में एक साथ सभी पदों पर वोट डाले जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version