आइटीआइ में फीटर विभाग में उत्तीर्ण छात्रों के बीच कैंपस 22 को

प्रतिनिधि, रायरंगपुरऔद्योगिक प्रशिक्षण के क्षेत्र में ओडि़शा में अग्रणी तथा कैंपस के माध्यम से छात्रों को रोजगार प्रदान करने वाले रायरंगपुर आइटीआइ में आगामी 22 मई को फीटर विभाग में उत्तीर्ण छात्रों के बीच कैंपस का आयोजन किया जायेगा. रायरंगपुर आइटीआइ परिसर में राष्ट्रीय स्तर पर परिचित रश्मि मेटालिक्स लिमिटेड कंपनी, खड़गपुर (पश्चिम बंगाल) द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2015 7:04 PM

प्रतिनिधि, रायरंगपुरऔद्योगिक प्रशिक्षण के क्षेत्र में ओडि़शा में अग्रणी तथा कैंपस के माध्यम से छात्रों को रोजगार प्रदान करने वाले रायरंगपुर आइटीआइ में आगामी 22 मई को फीटर विभाग में उत्तीर्ण छात्रों के बीच कैंपस का आयोजन किया जायेगा. रायरंगपुर आइटीआइ परिसर में राष्ट्रीय स्तर पर परिचित रश्मि मेटालिक्स लिमिटेड कंपनी, खड़गपुर (पश्चिम बंगाल) द्वारा 22 मई को प्रात: नौ बजे कैंपस द्वारा चयन प्रक्रिया होगी. कंपनी द्वारा फीटर विभाग के कुल 100 छात्रों के चयनित किये जाने की जानकारी रश्मि मेटालिक्स (रश्मि ग्रुप) लि. कंपनी के डीजीएम (मानव संसाधन) श्रीवेश वेलथारिया एवं उनके सहायक संचालक ने दी है. चयनित छात्रों को प्रथम वर्ष प्रशिक्षण की अवधि में 8 हजार मासिक वेतन के साथ भोजन, आवास तथा आवागमन की सुविधा दी जायेगी. इसके बाद प्रशिक्षण अवधि समाप्ति के बाद 12 हजार रुपये मासिक वेतन दिये जायेंगे. इसके अलावा रश्मि ग्रुप के आगामी प्रस्तावित पावर प्लांट में भारी मात्रा में चयन कर छात्रों को रोजगार प्रदान किये जाने की जानकारी रायरंगपुर आइटीआइ के प्राचार्य इ शैलेश सिंह ने दी है. विदित हो कि इसके पूर्व रायरंंगपुर आइटीआइ में विप्रो इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड चेन्नई, एलएंडटी चेन्नई, एलएंडटी हैदराबाद, अंब्रेटो सिरामिक लिमिटेड गुजरात, आर्सेलर मित्तल चेन्नई तथा एलएंडटी कोलकाता इत्यादि कई कंपनियों ने कैंपस का आयोजन कर छात्रों को रोजगार प्रदान कर चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version