साकची : अग्रसेन भवन के पास महिला से छेड़खानी, केस
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची अग्रसेन भवन के पास दिनदहाड़े महिला से छेड़खानी की गयी. विरोध करने पर महिला के भाई को छेड़खानी और दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी दी. महिला ने मुन्ना खान तथा अरशद के खिलाफ छेड़खानी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. पुलिस दोनों की तलाश में है. घटना 15 […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची अग्रसेन भवन के पास दिनदहाड़े महिला से छेड़खानी की गयी. विरोध करने पर महिला के भाई को छेड़खानी और दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी दी. महिला ने मुन्ना खान तथा अरशद के खिलाफ छेड़खानी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. पुलिस दोनों की तलाश में है. घटना 15 मई की शाम साढ़े चार बजे की है. घटना के बाद महिला मानसिक तनाव से ग्रसित थी, जिसके कारण थाना में विलंब से सूचना दी गयी. दर्ज मामले के मुताबिक महिला बहन के साथ अग्रसेन भवन के सामने पैदल जा रही थी. इस बीच दोनों आये और महिला को घेर लिया. महिला का हाथ पकड़ दुर्व्यवहार करने लगे. महिला ने इसका विरोध किया, तो उसके भाइयों को मामले में फंसाने की धमकी दी. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.