चाईबासा में इस खबर को ले सकते हैं
एनएच 33 की मरम्मत पर खर्च होगा 70 करोड़, आज खुलेगा टेंडर : प्रधान सचिव पथमुख्य बातेंमहुलिया से बहरागोड़ा तक मरम्मत होगी सड़कसड़क की लंबाई है 71.8 किलोमीटर टेंडर नहीं भर रहा है ठेकेदार, इसलिए बढ़ी तिथिवरीय संवाददाता जमशेदपुरझारखंड के पथ निर्माण विभाग की प्रधान सचिव राजबाला वर्मा ने कहा कि एनएच 33 की मरम्मत […]
एनएच 33 की मरम्मत पर खर्च होगा 70 करोड़, आज खुलेगा टेंडर : प्रधान सचिव पथमुख्य बातेंमहुलिया से बहरागोड़ा तक मरम्मत होगी सड़कसड़क की लंबाई है 71.8 किलोमीटर टेंडर नहीं भर रहा है ठेकेदार, इसलिए बढ़ी तिथिवरीय संवाददाता जमशेदपुरझारखंड के पथ निर्माण विभाग की प्रधान सचिव राजबाला वर्मा ने कहा कि एनएच 33 की मरम्मत विभाग करेगा. सोमवार को ई-टेंडर खुलेगा. इसमें एजेंसी का चयन किया जायेगा. इससे पूर्व एनएच 33 की मरम्मत का जिम्मा नेशनल हाइवे ऑर्थिरिटी (एनएचआइ) के अधीन था. एनएचआइ ने जर्जर एनएच की मरम्मत के लिए दो-दो एजेंसियों (मेसर्स सिमप्लेक्स कंपनी और मेसर्स नरसरिया) का चयन किया था. लेकिन दोनों एजेंसी काम नहीं कर पायी. इसके बाद केंद्र ने एनएच 33 की मरम्मत की जिम्मेवारी राज्य सरकार को सौंपी. 71.8 किलोमीटर लंबी सड़क की मरम्मत को लेकर पहले ही टेंडर निकाला जा चुका है. मगर 11 मई तक किसी एजेंसी ने टेंडर नहीं भरा था. इसके बाद तिथि बढ़ायी गयी. टेंडर पूर्वी सिंहभूम पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने निकाला है. कल टेंडर खोली जानी है.