अखंड संकीर्तन के बाद निकली शोभायात्रा (फोटो ऋषि तिवारी 8)

जमशेदपुर. बर्मामाइंस इस्ट प्लांट बस्ती में चार दिनों से चल रहे श्रीश्री हरिनाम संकीर्तन पाठ के बाद संकीर्तन यात्रा व भंडारे के प्रसाद वितरण के साथ रविवार को महोत्सव का समापन हो गया. सुबह अखंड संकीर्तन चला. इसके उपरांत हवन हुआ. दोपहर में भंडारे का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए. शाम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2015 9:05 PM

जमशेदपुर. बर्मामाइंस इस्ट प्लांट बस्ती में चार दिनों से चल रहे श्रीश्री हरिनाम संकीर्तन पाठ के बाद संकीर्तन यात्रा व भंडारे के प्रसाद वितरण के साथ रविवार को महोत्सव का समापन हो गया. सुबह अखंड संकीर्तन चला. इसके उपरांत हवन हुआ. दोपहर में भंडारे का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए. शाम में गाजे-बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गयी. बस्ती के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए शोभा यात्रा वापस पहुंची. आयोजन को सफल बनाने में मुख्य संरक्षक सत्यनारायण गोंड, अध्यक्ष अवधेश कुमार, उपाध्यक्ष नीनू शाह, संजय साहू, सचिव बाबू गोंड, द्वारिका प्रसाद, सह सचिव अनूप मिश्रा, रिंटू मिश्रा, पंकज कुमार, अंजन साहू, जगदीश साहू, गोर हरि साहू, प्रदीप झा आदि लोगों ने सराहनीय योगदान दिया.

Next Article

Exit mobile version