अमावश्या पर हुई मां काली की फलहारिणी पूजा (फोटो : हैरी.)
अमावश्या पर जमशेदपुर दुर्गा बाड़ी में उमड़े श्रद्धालुवरीय संवाददाता, जमशेदपुरअमावश्या के अवसर पर रविवार को साकची स्थित दुर्गा बाड़ी में विधि-विधान के साथ मां काली की फलहारिणी पूजा की गयी. इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां को फल निवेदन किया गया. पूजन के पश्चात मां की आरती हुई. तत्पश्चात श्रद्धालुओं ने पुष्पांजलि अर्पित की. […]
अमावश्या पर जमशेदपुर दुर्गा बाड़ी में उमड़े श्रद्धालुवरीय संवाददाता, जमशेदपुरअमावश्या के अवसर पर रविवार को साकची स्थित दुर्गा बाड़ी में विधि-विधान के साथ मां काली की फलहारिणी पूजा की गयी. इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां को फल निवेदन किया गया. पूजन के पश्चात मां की आरती हुई. तत्पश्चात श्रद्धालुओं ने पुष्पांजलि अर्पित की. इस अवसर पर अनेक श्रद्धालु पुरुष-महिलाएं दुर्गा बाड़ी पहुंचे. उन्होंने दीप प्रज्वलित कर मां की आराधना की. इस अवसर पर श्रद्धालुओं के बीच भोग वितरण किया गया. इस आयोजन में मनोज कुमार डे, शंकर नारायण डे, सपन दास, रंजीत चटर्जी, सुमन हाजरा समेत दुर्गा बाड़ी के सभी सदस्य व श्रद्धालुओं की सराहनीय भूमिका रही.