ड्रीम होम एक्जीविशन में पहुंचे सैकड़ों लोग (फोटो विजया गार्डेन नाम से सिटी में)

संवाददाता, जमशेदपुरगोलमुरी क्लब में आयोजित विजया गार्डेन के ड्रीम होम एक्जीविशन का रविवार को समापन हो गया. एक्जीविशन को शहरवासियों का जबरदस्त रिस्पांस मिला. एक्जीविशन में 700 से भी अधिक लोग पहुंचे. इस दौरान लोगों को फ्लैट, डुप्लेक्स व बंग्लो समेत लोन पर घर लेने संबंधी जानकारी दी गयी. विजया गार्डेन में 1008 स्क्वायर फीट, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2015 9:05 PM

संवाददाता, जमशेदपुरगोलमुरी क्लब में आयोजित विजया गार्डेन के ड्रीम होम एक्जीविशन का रविवार को समापन हो गया. एक्जीविशन को शहरवासियों का जबरदस्त रिस्पांस मिला. एक्जीविशन में 700 से भी अधिक लोग पहुंचे. इस दौरान लोगों को फ्लैट, डुप्लेक्स व बंग्लो समेत लोन पर घर लेने संबंधी जानकारी दी गयी. विजया गार्डेन में 1008 स्क्वायर फीट, 1260, 1422, 1539, 1476 स्क्वायर फीट सहित कई साइज में फ्लैट उपलब्ध हैं. विजया होम्स द्वारा तैयार आधुनिक सुविधाओं से लैस रेजीडेंसियल विजया गार्डेन बारीडीह में है. एक्जीविशन के दौरान एसबीआइ, केनरा बैंक, आइडीबीआइ, आइसीआइसीआइ, एचडीएफसी, एक्सिस, सेंट्रल बैंक व एलआइसी हाउसिंग फाइनेंस समेत कई हाउसिंग फाइनांस इंस्टीट्यूशंस के प्रतिनिधि स्पॉट फाइनांस के लिए उपस्थित थे. एक्जीविशन को सफल बनाने में एमएम अग्रवाल, संजय तिवारी, विक्टर बनर्जी, शेखर कुमार, एके गुहा, अमिता बोस, अमित कुमार सिंह, एसएस गोयल, नंद गोपाल, डॉ राय चौधरी, कल्याणी झा व अन्य ने योगदान दिया.

Next Article

Exit mobile version