रेलवे : टाटा से सीडीओ ऋषिक शर्मा का ट्रांसफर

रेलवे : टाटा से सीडीओ ऋषिक शर्मा का ट्रांसफरजमशेदपुर : टाटानगर कोचिंग एंड डिप्टी ऑफिसर (सीडीओ) ऋषिक शर्मा का प्रोमोशन के साथ ट्रांसफर खड़गपुर डीएमइ शेड में किया गया है. वहीं टाटानगर के सीडीओ के पद पर चक्रधरपुर के डीएमइ अनंत प्रसाद का ट्रांसफर किया गया है. इस बाबत गार्डेनरीच मुख्यालय से एक आदेश जारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2015 10:04 PM

रेलवे : टाटा से सीडीओ ऋषिक शर्मा का ट्रांसफरजमशेदपुर : टाटानगर कोचिंग एंड डिप्टी ऑफिसर (सीडीओ) ऋषिक शर्मा का प्रोमोशन के साथ ट्रांसफर खड़गपुर डीएमइ शेड में किया गया है. वहीं टाटानगर के सीडीओ के पद पर चक्रधरपुर के डीएमइ अनंत प्रसाद का ट्रांसफर किया गया है. इस बाबत गार्डेनरीच मुख्यालय से एक आदेश जारी किया गया है.टाटानगर में विशेष टिकट चेकिंग आजजमशेदपुर : टाटानगर मॉडल स्टेशन पर सोमवार को विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलेगा. इसके लिए कॉमर्शियल विभाग के उप स्टेशन अधीक्षक मलक मल्लिक, डिप्टी सीटीआइ दिलीप कुमार, कॉमर्शियल इंस्पेक्टर शंकर झा को जिम्मेवारी सौंपी गयी है.एलआरएसए मुकदमा करने का निर्णयजमशेदपुर : नौकरी में 10 वर्ष और 20 वर्ष के लिए अधिकृत एमएसीपी लागू करने को लेकर ऑल लोको रर्निंग स्टॉफ एसोसिएशन दपू रेलवे मुख्यालय गार्डेनरीच और रांची में मुकदमा करेगा. यह जानकारी संगठन के राष्ट्रीय सचिव पारस कुमार ने दी.

Next Article

Exit mobile version