आज मिलेगी जेम्को कर्मचारियों को पोशाक
तार कंपनी में 15 दिन पूर्व मिल चुकी है पोशाकसंवाददाता, जमशेदपुर जेम्को कर्मचारियों के बीच सोमवार से ड्यूटी की पोशाक बांटी जायेगी. पहली किस्त में मात्र 36 कर्मचारियों के लिए ही पोशाक भेजी गयी है. वर्तमान में यहां करीब 288 कर्मचारी कार्यरत हैं जबकि ट्रेनिंग लेने वालों की संख्या अलग है. तार कंपनी में दो […]
तार कंपनी में 15 दिन पूर्व मिल चुकी है पोशाकसंवाददाता, जमशेदपुर जेम्को कर्मचारियों के बीच सोमवार से ड्यूटी की पोशाक बांटी जायेगी. पहली किस्त में मात्र 36 कर्मचारियों के लिए ही पोशाक भेजी गयी है. वर्तमान में यहां करीब 288 कर्मचारी कार्यरत हैं जबकि ट्रेनिंग लेने वालों की संख्या अलग है. तार कंपनी में दो सप्ताह पूर्व ही कर्मचारियों को पोशाक मिली है. जेम्को में विलंब से पोशाक दिये जाने तथा कम कर्मचारियों के लिए उपलब्ध करवाये जाने से कर्मचारियो में नाराजगी है. कर्मचारियों के वेतन में वाशिंग अलाउंस का पैसा भी भेज दिया गया है.