चाईबासा में इस खबर को ले सकते हैं पथ निर्माण की खबर

दो करोड़ से अधिक का खूटी बोल्डर का घोटाला!पारडीह और ओल्ड पुरुलिया रोड के दोनों फ्लैंक निर्माण में घोटाला की जांच शुरूउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर मानगो पारडीह एवं ओल्ड पुरुलिया रोड पथ के दोनों फ्लैंक में लगनेवाले दो करोड़ रुपये से अधिक के खूटी बोल्डर घोटाले का एक मामला सामने आया है. इसकी जांच के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2015 10:04 PM

दो करोड़ से अधिक का खूटी बोल्डर का घोटाला!पारडीह और ओल्ड पुरुलिया रोड के दोनों फ्लैंक निर्माण में घोटाला की जांच शुरूउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर मानगो पारडीह एवं ओल्ड पुरुलिया रोड पथ के दोनों फ्लैंक में लगनेवाले दो करोड़ रुपये से अधिक के खूटी बोल्डर घोटाले का एक मामला सामने आया है. इसकी जांच के लिए रविवार को पथ निर्माण विभाग की प्रधान सचिव राजबाला वर्मा विभाग के अन्य पदाधिकारियों के साथ जमशेदपुर पहुंची थी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद इस मामले की भौतिक जांच के लिए वे जमशेदपुर आयी हैं. भाजपा के वरीय नेता ने इस मामले की जानकारी मुख्यमंत्री को लिखित रूप से प्रदान की थी. हालांकि निरीक्षण के बाद मानगो पारडीह और मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड में खूटी बोल्डर पत्थर के निकालने व उक्त मामले से मुख्यमंत्री से शिकायत व जांच किये जाने के सवाल पर मामले में अनभिज्ञता जताते हुए कार्यपालक अभियंता से पूरे मामले में रिपोर्ट देने का आदेश दिया. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2004 में पारडीह एवं ओल्ड पुरुलिया रोड पथ के दोनों फ्लैंक की सोलिंग खूटी स्टोन बोल्डर से किया गया था. इसका जिक्र उस वक्त की मापी पुस्तिका और एकरारनामा में विस्तार से है. वर्तमान में उक्त दोनों पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का निर्माण चल रहा है. इस स्थिति में उक्त दोेनों पथ खूटी स्टोन बोल्डर को वहां से निकाल लिया गया है. इसे वहां से निकाल कर बाजार में बेच दिया गया है. 2004 के एग्रीमेंट के आधार पर सड़क पर लगा खूटी बोल्डर सरकारी सामग्री है, जिसे सड़क से निकाल कर बोल्डर को सरकारी गोदाम में जमा कर इसकी प्रविष्टि सरप्लस एकाउंट में की जानी चाहिए थी.

Next Article

Exit mobile version