सामान्य से 5॰ नीचे रहा तपमान

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपिछले दो-तीन दिनों से आंशिक रूप से बादल छाये रहने के कारण रविवार को भी पारा सामान्य से 5.0 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. इस कारण गरमी व उमस अपेक्षाकृत थोड़ी कम रही. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र में हवा का निम्न दबाव होने के कारण दिन में हल्के बादल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2015 10:04 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपिछले दो-तीन दिनों से आंशिक रूप से बादल छाये रहने के कारण रविवार को भी पारा सामान्य से 5.0 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. इस कारण गरमी व उमस अपेक्षाकृत थोड़ी कम रही. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र में हवा का निम्न दबाव होने के कारण दिन में हल्के बादल भी छाये रहे. इस कारण तापमान में आंशिक वृद्धि हुई. अधिकतम तापमान 36.0 डिग्री सेल्सियस रहा. इसी तरह न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.0 डिग्री सेल्सियस कम 25.0 दर्ज किया गया. आर्द्रता अधिकतम 76 व न्यूनतम 40 प्रतिशत रही. विभाग के अनुसार अगले 24 से 48 घंटे के दौरान आंशिक बादल छाये रहने के साथ ही तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है. सोमवार को अधिकतम तापमान 36.0 और न्यूनतम 26.0 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है.