छह करोड़ से बनेगा भवन
आदित्यपुर: इंडो डेनिस टूल रूम (आइडीटीआर) के परिसर में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस मल्टीस्टोरी भवन का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए भारत सरकार ने संस्थान को छह करोड़ की राशि उपलब्ध करायी है. इस संबंध में जानकारी देते हुए संस्थान के नोडल पदाधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया कि भवन का इस्टीमेट सीपीडब्ल्यूडी ने तैयार किया […]
आदित्यपुर: इंडो डेनिस टूल रूम (आइडीटीआर) के परिसर में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस मल्टीस्टोरी भवन का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए भारत सरकार ने संस्थान को छह करोड़ की राशि उपलब्ध करायी है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए संस्थान के नोडल पदाधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया कि भवन का इस्टीमेट सीपीडब्ल्यूडी ने तैयार किया था, जिसे भारत सरकार ने स्वीकृति दे दी है. प्रशासनिक स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि संस्थान के विकास के लिए आयडा ने भी पांच एकड़ जमीन देने का निर्णय लिया है, यदि जमीन मिल जाता है तो भारत सरकार 100 करोड़ की राशि देने को तैयार है.
कोर्स में भी होगी बढ़ोत्तरी
श्री कुमार ने बताया कि मल्टीस्टोरी भवन बन जाने से संस्थान में प्रशिक्षण लेने वाले छात्र-छात्रओं को सुविधा मिलेगी. साथ ही प्रशिक्षण दिये जाने वाले कोर्स में भी बढ़ोत्तरी होगी.