जमशेदपुर: अब एमबीए प्रोग्राम दो साल का नहीं, एक साल का होगा. इसके कोर्स को डिजाइन कर लिया गया है. एक साल का एमबीए प्रोग्राम जमशेदपुर के एक्सएलआरआइ में लांच किया जा रहा है.
इसके अलावा आइएसबी, आइआइएम और एसपी जैन कॉलेज में भी इसकी शुरुआत की जायेगी. एक साल के एमबीए प्रोग्राम के लिए आइएसबी हैदराबाद की कोर्स फीस 14 लाख, एक्सएलआरआइ की 2.5 लाख जबकि आइआइएम के लिए 7.5 लाख रुपये तय की गयी है. विदेशों की तर्ज पर एक्सएलआरआइ के एक साल के एमबीए कोर्स में उन्हे दाखिला मिलेगा जिन्हें 3 से लेकर 20 साल तक का कार्यानुभव हो.
विदेशों में फ्रेश स्टूडेंट के बजाय उन्हीं विद्यार्थियों को एमबीए में इंट्री दी जाती है जिनके पास किसी क्षेत्र में काम करने का अनुभव हो. एक्सएलआरआइ में शुरू होने वाले एमबीए प्रोग्राम के लिए मार्केटिंग, फाइनांस, एचआर, आइटी, आर एंड डी, ऑपरेशंस, सॉफ्टवेयर, स्टील, कंज्यूमर डय़ूरेबल्स, बैंकिंग, पेट्रो केमिकल, टेलीकॉम, बीपीओ, मीडिया, इंडियन आर्मी से जुड़े सदस्यों को इस कोर्स में दाखिला दिया जा सकता है.