मेडिकल की सेवा चालू कराने के लिए होगा आंदोलन : परिषद (17 सेना)

जमशेदपुर. पूर्व सैनिक सेवा परिषद की मासिक बैठक गोलमुरी पार्क में ब्रज किशोर सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक का संचालन महामंत्री सुशील कुमार सिंह ने किया. बैठक में सभी सदस्यों ने इसीएचएस से जुड़ी चिकित्सा सेवा में सुधार की मांग को लेकर वरीय अधिकारियों को जानकारी देने का फैसला किया. पूर्व सैनिकों को मिलनेवाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2015 11:04 PM

जमशेदपुर. पूर्व सैनिक सेवा परिषद की मासिक बैठक गोलमुरी पार्क में ब्रज किशोर सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक का संचालन महामंत्री सुशील कुमार सिंह ने किया. बैठक में सभी सदस्यों ने इसीएचएस से जुड़ी चिकित्सा सेवा में सुधार की मांग को लेकर वरीय अधिकारियों को जानकारी देने का फैसला किया. पूर्व सैनिकों को मिलनेवाली सुविधाओं के संबंध में एक आरटीआइ दायर करने का फैसला किया गया. मेडिकल संबंधी समस्या के समाधान के लिए उपायुक्त को 28 मई को ज्ञापन सौंपा जायेगा. बैठक में नये सदस्य डीएस राव, सिद्धू बारी का अभिनंदन किया गया. बैठक में संगठन महामंत्री वरुण कुमार, मनोज, उत्पल राजीव, सिद्धनाथ, अजय , विश्वजीत, धनंजय, शिव शंकर चक्रवर्ती, राजेेश पांडेय, मिथिलेश सिंह, विपुल, पवन सिंह, अशोक वाजपेयी, रमेश राइ, प्रमोद कुमार, रासकुंज शर्मा, अवधेश कुमार समेत कई सदस्य उपस्थित थे. सैन्य गीत अभय सिंह और धन्यवाद ज्ञापन कमल शुक्ल ने दिया.

Next Article

Exit mobile version