डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, तीन घायल (ऋषि 14 से 18)

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकदमा निर्मल महतो स्टेडियम के पास डिवाइडर से टकराने के बाद कार (जेएच 05 एएम-5296) पलट गयी. कार में पति-पत्नी और 12 वर्ष की बच्ची व दो वर्ष का एक बच्चा सवार था. पलटने के बाद कार से महिला को छोड़कर बाकी सभी बाहर निकल आये.घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2015 11:04 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकदमा निर्मल महतो स्टेडियम के पास डिवाइडर से टकराने के बाद कार (जेएच 05 एएम-5296) पलट गयी. कार में पति-पत्नी और 12 वर्ष की बच्ची व दो वर्ष का एक बच्चा सवार था. पलटने के बाद कार से महिला को छोड़कर बाकी सभी बाहर निकल आये.घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गया. लोगों ने कार के अंदर फंसी महिला को बाहर निकाला. घटना की सूचना कदमा पुलिस को दी गयी. वहीं थोड़ी देर बाद आयी जरमा एम्बुलेंस से सभी घायलों को टीएमएच ले जाया गया. दो वर्ष के बच्चे को छोड़कर अन्य तीनों को चोटें लगी हैं. पुलिस के मुताबिक कार की रफ्तार काफी तेज थी. अनियंत्रित होने के कारण डिवाइडर से टकराकर पलटी गयी.

Next Article

Exit mobile version