ड्रेस में नजर आयेंगे निकायों के सफाई कर्मचारी ( फोटो मनमोहन शनिवार को फाइल किया है.)
संवाददाता, जमशेदपुर शहरी क्षेत्र के तीनों निकायों के सफाई कर्मचारी अब ड्रेस में नजर आयेंगे. ड्रेस में ही वे सफाई कार्य करेंगे. महिला और पुरुष कर्मचारी दोनों नारंगी कलर का जैकेट पहनेंगे. जैकेट के बीच में सफेद रंग का रेडियम रहेगा, ताकि उनकी अलग पहचान हो. कर्मियों की एक तरह की ड्रेस होने से उनमें […]
संवाददाता, जमशेदपुर शहरी क्षेत्र के तीनों निकायों के सफाई कर्मचारी अब ड्रेस में नजर आयेंगे. ड्रेस में ही वे सफाई कार्य करेंगे. महिला और पुरुष कर्मचारी दोनों नारंगी कलर का जैकेट पहनेंगे. जैकेट के बीच में सफेद रंग का रेडियम रहेगा, ताकि उनकी अलग पहचान हो. कर्मियों की एक तरह की ड्रेस होने से उनमें समानता का बोध होगा. इससे सरकारी कर्मचारी के तौर पर उनकी पहचान बनेगी. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति और मानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति में सफाई की बागडोर नये संवेदकों को सौंपी गयी है. नये संवेदकों ने सभी सफाई कर्मचारियों को ड्रेस उपलब्ध करा दी है. वर्जन ———–ड्रेस में कर्मचारियों के होने से पहचान में कोई दिक्कत नहीं होगी. जांच के दौरान आसानी से पता चल जायेगा कि संवेदक की ओर से कितने सफाई कर्मचारियों को लगाया गया है. -जगदीश प्रसाद यादव, विशेष पदाधिकारी, मानगो अक्षेस