सोश्योलॉजी व होम साइंस में पीजी
जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय में सोशियोलॉजी और होम साइंस में स्नातकोत्तर विभाग खुलेगा. विश्वविद्यालय की एकेडमिक काउंसिल ने गुरुवार को इसके प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान कर दी. इसके साथ ही इसी सत्र से स्नातकोत्तर (पीजी) का नया सिलेबस लागू होगा. गुरुवार को विश्वविद्यालय में एकेडमिक काउंसिल की बैठक हुई. इसमें कई विभिन्न कॉलेजों की संबद्धता को […]
जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय में सोशियोलॉजी और होम साइंस में स्नातकोत्तर विभाग खुलेगा. विश्वविद्यालय की एकेडमिक काउंसिल ने गुरुवार को इसके प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान कर दी. इसके साथ ही इसी सत्र से स्नातकोत्तर (पीजी) का नया सिलेबस लागू होगा. गुरुवार को विश्वविद्यालय में एकेडमिक काउंसिल की बैठक हुई.
इसमें कई विभिन्न कॉलेजों की संबद्धता को एक वर्ष के लिए स्वीकृति प्रदान करते हुए कई निर्णय लिये गये. साथ पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड लॉ कॉलेज व एमएस की पढ़ाई शुरू करने के लिए सरकार के पास प्रस्ताव भेजा जा रहा है. वहीं प्रतिकुलपति डॉ शुक्ला महंती के प्रस्ताव पर बीएड शिक्षकों के पद की स्वीकृति लेने के लिए सरकार के पास प्रस्ताव भेजने पर सहमति बनी. बैठक की अध्यक्षता कुलपति डॉ सलिल कुमार रॉय ने की. इसमें प्रतिकुलपति डॉ शुक्ला महंती, कुलसचिव सह डीएसडब्ल्यू डॉ डीएन महतो, प्रॉक्टर डॉ एमआर सिन्हा, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, सीसीडीसी, परीक्षा नियंत्रक समेत सभी कॉलेजों के प्राचार्य एवं काउंसिल के सभी सदस्य उपस्थित थे.
ग्रेजुएट कॉलेज में खुलेगा संगीत विभाग
ग्रेजुएट कॉलेज की प्राचार्या डॉ उषा शुक्ल ने कॉलेज में संगीत विभाग खोलने का प्रस्ताव रखा. इस पर प्रतिकुलपति डॉ शुक्ला महंती की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन कर विस्तृत प्रतिवेदन सौंपने को कहा गया. कमेटी में डॉ पी सेन, डॉ रागिनी भूषण, डॉ मोहम्मद जकरिया एवं डॉ सुजाता सिन्हा को शामिल किया गया है.