रेल की खबर सीकेपी के लिए

गम्हरिया साइडिंग में गुड्स ट्रेन बेटरी, पांच बोगियां बेपटरी जमशेदपुर : गम्हरिया साइडिंग में रविवार शाम को एक गुड्स ट्रेन बेपटरी हो गयी. जिससे पांच बोगी पटरी से उतर गयी. घटना की सूचना ड्राइवर और गार्ड ने चक्रधरपुर और टाटा कंट्रोल को दी. इसके बाद अलर्ट के लिए टाटानगर में इमर्जेसी का सायरन (हुंटर) बजाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2015 11:04 PM

गम्हरिया साइडिंग में गुड्स ट्रेन बेटरी, पांच बोगियां बेपटरी जमशेदपुर : गम्हरिया साइडिंग में रविवार शाम को एक गुड्स ट्रेन बेपटरी हो गयी. जिससे पांच बोगी पटरी से उतर गयी. घटना की सूचना ड्राइवर और गार्ड ने चक्रधरपुर और टाटा कंट्रोल को दी. इसके बाद अलर्ट के लिए टाटानगर में इमर्जेसी का सायरन (हुंटर) बजाया गया. शाम पौने सात बजे टाटानगर एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन गम्हरिया रवाना हुई. इसके बाद बेपटरी हुई गुड्स ट्रेन की बोगियों को उठाने के लिए कार्रवाही शुरू हुई. ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर के मुताबिक उक्त घटना से ट्रेन परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा और ना कोई जान-माल का नुकसान हुआ. फिलहाल पूरे मामले में डीआरएम ने जांच का आदेश दिया है.

Next Article

Exit mobile version