साकची वी-मार्ट में चल रहा किड्स कार्निवाल उत्सव (- फोटो मनमोहन की 17)
यावी-मार्ट में 50 प्रतिशत तक की छूटजमशेदपुर. साकची शीतला मंदिर के समीप 83 टैंक रोड स्थित वी-मार्ट में किड्स कार्निवाल उत्सव चल रहा है. कार्निवाल को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. ग्राहक सपरिवार शोरूम में पहुंच रहे हैं.वी-मार्ट के असिस्टेंट स्टोर मैनेजर प्रिंस कुमार ने बताया कि किड्स कार्निवाल उत्सव 24 मई तक चलेगा. ग्राहकों […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
May 17, 2015 11:04 PM
यावी-मार्ट में 50 प्रतिशत तक की छूटजमशेदपुर. साकची शीतला मंदिर के समीप 83 टैंक रोड स्थित वी-मार्ट में किड्स कार्निवाल उत्सव चल रहा है. कार्निवाल को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. ग्राहक सपरिवार शोरूम में पहुंच रहे हैं.वी-मार्ट के असिस्टेंट स्टोर मैनेजर प्रिंस कुमार ने बताया कि किड्स कार्निवाल उत्सव 24 मई तक चलेगा. ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए किफायती दामों में हर रेंज की टी-शर्ट, जींस, टॉप, वॉकिंग टी-शर्ट समेत लेडीज व जेंट्स कपड़ों की कई वेराइटीज उपलब्ध हैं. उत्सव के दौरान ग्राहकों को 4449 रुपये की खरीदारी पर 500 रुपये का फ्री सामान खरीदाने का ऑफर दिया जा रहा है. वहीं ग्राहक 8999 की खरीदारी पर 1000 रुपये की फ्री खरीदारी कर सकते हैं. साथ ही साथ ग्राहकों की सुविधा के लिए 50 प्रतिशत तक की भी छूट दी जा रही है.
...
ये भी पढ़ें...
January 15, 2026 9:12 PM
January 15, 2026 8:55 PM
January 15, 2026 8:33 PM
January 15, 2026 7:59 PM
January 15, 2026 1:37 AM
January 15, 2026 1:36 AM
January 15, 2026 1:34 AM
January 15, 2026 1:34 AM
January 15, 2026 1:32 AM
January 15, 2026 1:30 AM
